तुमसे मिलकर सबसे बिछड़ गए थे हम।
तेरे बिछड़ने से अकेले से रह गए हैं हम।
जानता हूं तेरा इस जन्म में मिलना मुश्किल है।
इंतजार करने दो इंतजार करना कहां मुश्किल है।
इस जन्म का इंतजार अगले जन्म में रंग दिखलाएगा।
एक ना एक दिन यह इंतजार मेरा इबादत बन जाएगा।
(2)
जिस्म की मोहब्बत नहीं यह जो मुझको तड़पाएगा।
रूह की मोहब्बत है यह मेरा इबादत बन जाएगा।
पत्थर कहने वाले आपने मेरा पत्थर होना देखा ही कहा है।
जिद पर आ जाए तो आईने को ताउम्र मुड़कर न देखें।
(३)
मेरी हर रात ऐसी शानदार हो।
मीठे-मीठे सपनों की बरसात हो।
दिनभर ढुढ़ती रही मैं जिनको।
सपनों में उनसे मुलाकात हो।
(4)
हवाओं की खुशबू बता रही है मुझे।
मेरा हमदम इधर से गुजरा होगा।
यह हिचकियां बता रही है मुझे।
कोई अपना मुझे याद किया होगा।
0 Comments