Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जाने वाले जनाजे आने वाला वक्त

बस चार दिन का भी इंतजार नहीं किया तुमने।

आठ को गई मेरा बारह को आने का वादा था।


गले मिलकर रो लेती हमसे या साथ सफ़र में जाना था।

बेटे से मिलने जाने में मुझको भी साथ लेकर जाना था।

धीरज तुम ही कहो क्या बहना को तेरे जाने का बहाना था।

अब मैं क्यों कर धीर धरूं जो लौटकर ना तुमको आना था।


चौबीस तुमने इतने प्यार भरे सपने दिए।

कैसे कहूं चौबीस तुमने कुछ दिया नहीं।


कुछ चले गए रूठकर कुछ आकर मिल गए।

कभी इतने दर्द दिए तुमने आंसू भी कम पर गए।


इतनी खुशी दी हंसते-हंसते आंखों में आंसू आ गए।

बीते पल की याद 


जाते-जाते बस इतना कर जाना तुम।

सबकी खाली झोली तुम भर जाना।




Post a Comment

0 Comments