Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शिवलिंग पर क्या चढ़ाने से क्या फल मिलता है ! शिवलिंग पर क्या-क्या चढ़ाना वर्जित है

हिंदू में ढेर सारे देवी देवता के पूजा करने की विधि दी गई है। हर एक देवी देवता के पूजा के अलग-अलग विधि बताई गई है। क्या चढ़ाने से क्या फल मिलते हैं इसकी चर्चा भी आपको देखने को मिलती है। साथ ही कुछ ऐसी वस्तुएं भी हैं जिन्हें कुछ देवता को चढ़ाना वर्जित माना गया है।
आइए आज देखते हैं की शिवलिंग पर क्या चढ़ाने से उसका क्या फल प्राप्त होता है। सावन में शिवलिंग की सभी पूजा करते हैं। मैं यहां जो चर्चा करने जा रही हूं उसमें ना सावन में बल्कि चालू है शिवलिंग पर क्या चढ़ाना है और उसके क्या फल मिलते हैं, साथ ही क्या चढ़ाना वर्जित है इसकी जानकारी होगी।
१) चावल - शिवलिंग पर चावल  चढ़ाने से घर में धन धन की पूर्ती होती है। पैसे की कमी नहीं रहती, पैसे की कमी ना हो अन्नपूर्णा मां खुश रहें इसके लिए चावल शिवलिंग पर चढ़ाना अच्छा रहता है।
२) दूर्वा घास - दूर्वा चढ़ाने से शिवलिंग पर चढ़ाने वाली की आयु बढ़ती है।
३) गंगाजल - गंगाजल को हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना गया है। कहते हैं इसकी उत्पत्ति शिव के जटा से हुई है। जिन्हें मोक्ष और भोग की कामना हो वह शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करें। गंगा जल चढ़ाने का सबके लिए अच्छा है। कहते हैं कि अगर किसी मनुष्य को मोक्ष चाहिए तो भी गंगा जल जल चढ़ाना अच्छा है, कि बस तू चाहिए भोग चाहिए तो भी गंगा जल चढ़ाना अच्छा माना गया है। आपको यह भोग और मोक्ष दोनों दिखाई देगा।
४) बेलपत्र सफेद अकवन - कहते हैं कि बेलपत्र और सफेद आक शिवलिंग पर चढ़ाया जाए तो आपके घर में धन की वृष्टि होगी। घर पर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।
५) सुगंधित तेल - यदि आप सुगंधित देर से शिवलिंग की आराधना करते हैं तो सुख समृद्धि आपके घर में आती है।
६) शक्कर मिला दूध - शिवलिंग पर शक्कर मिला दूध अगर चढ़ाते हैं तो आपक संतान की बुद्धि तेज होती है वह पढ़ाई लिखाई में अब्बल आते हैं।
७) पानी- शिवलिंग पर नियमित रूप से जल अर्पण करने से परिवार में खुशहाली बनी रहती है और संतान आज्ञाकारी बनते हैं।
८) जौ - अनाजों में जौं का नाम आपने सुना होगा। यदि शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाता है तो परिवार में सभी सुखी रहते हैं कष्ट व्याधि दूर रहता है और किसी तरह की परेशानी परिवार वालों को नहीं आती है।
९) गेहूं- शास्त्रों में वर्णित है कि गेहूं अगर शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है तो जो संतान हीन है उन्हें भी संतान की प्राप्ति होती है।
१०) तिल - शिवलिंग पर तील चढ़ाना शुभ माना जाता है। कहते हैं किती शिवलिंग पर चढ़ाया जाए तो पाप का नाश होता है।
११) धतूरा - धतूरा का फूल शिव जी को बहुत प्रिय है इसको शिवलिंग पर चढ़ाने से संतान सुपुत्र बनते हैं।
१२) हरसिंगार - सुख संपत्ति की चाहत रहने वाले भक्तगण शिवलिंग पर का हरसिंगार का फूल अर्पण कर सकते हैं।
१३) जूही - जूही के फूल शिवलिंग पर चढ़ाने से मां अन्नपूर्णा खुश होती हैं और आपके घर में भोजन की अनाज की कमी नहीं होती है।
१४) शम्मी - शम्मी के अर्पण करने से शिवलिंग पर मोक्ष की प्राप्ति होती है।
१५) चमेली - चमेली के फूल शिवलिंग पर अर्पण करने से वाहन यानी गाड़ी घर में आती है।
१६) कनेर के फूल - कनेर के फूल शिवलिंग पर अर्पण करने से नए वस्त्र की प्राप्ति होती है।
१७) घी - शिवलिंग पर भी का लेप लगाने से संतान है पुरुष को संतान की प्राप्ति होती है।
१८) गन्ने का रस - गन्ने का रस शिवलिंग पर चढ़ाने से सब तरह की खुशहाली घर में आती है परिवार में स्वास्थ्य धन दौलत किसी की कमी नहीं रहती है।

नोट - मैंने यूट्यूब चैनल- हैप्पी लाइफ विथ
शिवलिंग पर क्या-क्या चढ़ाना वर्जित है
बोकारो गार्डन पर वीडियो डाली हुई है आप चाहे तो वहां जाकर वीडियो देख सकते हैं। वीडियो अच्छी लगे और आपको इस तरह की जानकारी चाहिए तो आप चैनल को सब्सक्राइब भी कर ले सकते हैं। धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments