Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुराने दोस्त आज भी याद आते हैं

मिलते है हररोज नए दोस्त हजारों पुराने दोस्त आज भी याद आते हैं 

दोस्तों का समय -असमय दरवाजा खटखटाना याद आता है।


अब सलीके से आदाब बजा कर जब भी मुस्कुराता हूं।

होठों को बचपन की खिलखिलाहट याद आता है।

पहले मुस्कराते थे फिर गले से लगाकर अपनी बेबकूफी सुनाते थे।

अब आते हैं तो सिर्फ अपनी सफलताओं की गाथा सुनाते हैं।

घड़ी की ओर देखकर हमें समय की अहमियत बताते हैं।

पुराने दोस्त आज भी याद आते हैं।






Post a Comment

0 Comments