ना का मतलब हां होता है
औरतों का ज्वलंत प्रश्न जिसके सही उत्तर देना कोई साजिश न करना।
किस फार्मूला से साबित होता है मेरे ना का मतलब हां होता है।
आकाश सर पर आ गिरे या धरती रसातल में चली जाए।
हमारे ना का मतलब ना और हां का मतलब हां होता है।
तमाम उम्र नहीं बदलती स्त्रियां अपना मतलब।
जिसके बातों के मतलब बदल जाए वो स्त्री कैसी?
यही एक खूबी होती जो औरतों को विशिष्ट बनाती है।
जो पसंद आ गया तो आखिरी दम तक संभाल कर रखती है।
चाहे वह कोई भी रिश्ता,भावना प्रेम हो या सूखे गुलाब।
मानती हूं मैं औरतों के लिए महाभारत का युद्ध किया।
हां यह भी सही रावण को मारकर मुझे आजाद किया।
इससे तुम हमारे ना को हां समझ नहीं सकते।
तुम किसी देश-काल में यह साबित कर नहीं सकते।
शरीफ़ हो रिवायतो की सफ़े तोड़ कर आगे बढ़ो।
हम तजुर्बेकार फ़कीर है बार-बार तुझे मशवरा न देंगे।
जिस दिन ना को ना और हां को हां तुम मान लोगे।
उस दिन उस घड़ी नारी की सही परिभाषा जान लोगे।
0 Comments