Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्यार और वक्त ही तो मांगा था

जमाना जो हमारा हाल पुछता है।

बड़ा ही मुश्किल सवाल पुछता है।

हाल क्या है हमारा तुम्हारे बिना ?

बिखरे मोती से है हम तुम्हारे बिना।

एक बार सोचकर कभी देखना।

मैंने मांगा ही क्या था तुम्हारे सिवा।

तुमसे प्यार और वक्त ही तो मांगा था।

तुमसे मांगा ही क्या था तुम्हारे सिवा 

देखो पाया क्या है मैंने इंतजार के सिवा।

कुछ न चाहिए तुमसे बस इतना कर दो।

रख लो सबकुछ मेरे जज़्बातों के सिवा।



Post a Comment

0 Comments