खुदा जाने तू मेरी किस्मत में है या नहीं।
पर तुझे खुदा से मांगना अच्छा लगता है।
अच्छा लगता है
![]() |
सपनों में तेरा आना अच्छा लगता है |
खुदा जाने कभी हम साथ होंगे या नहीं।
साथ रहने का ख्वाब देखना अच्छा लगता।
पता ना तुम पर मेरा कोई हक है या नहीं।
पर तुमको अपना कहना अच्छा लगता है।
कहने को तो बस यह दिल है केवल मेरा।
इसका तेरे लिए धड़कना अच्छा लगता है।
रातों में नींद का उचटने की वज़ह तुम हो।
इस खातिर नींद उचटना अच्छा लगता है।
गाहे-बगाहे तेरा सपनों मे आना अच्छा लगता है।
सपने में आकर तेरा यूं लड़ना अच्छा लगता है।
किस्मत में उसे मेरा होना लिखा है या नहीं।
पर उसको अपना समझना अच्छा लगता है।
0 Comments