![]() |
मैं हार कर भी तुमको पा जाऊं |
बिन कहे मौन भी मैं तेरा समझ गई।
मैं कही मगर तुम उसे भी नहीं समझे।
क्या फर्क पड़ा समझी या नहीं समझे।
हम-दोनों जीत कर भी बाजी हार गए।
यह जंगें मोहब्बत है तुम्हें जीता ने को हारा है।
हमारे अंह ना जीत जाए इसलिए मैंने हारा है।
जब-जब अपनी जीत की खुशी तुम मनाओगे।
आंखों में अश्क को छलकते हुए तुम पाओगे।
कुछ कहे बिना सब मैंने समझ लिया।
मैं कहता ही रहा पर तुम नहीं समझे।
मैं तेरी मौन पाती भी पढ़ डाली।
खत मेरा लिखा तुमने ना बांची।
तुम सही थे पर मैं ग़लत नहीं।
अब इसका हिसाब करना नहीं।
चलो अब एक समझौता ही कर डाले।
नववर्ष मंगलमय कामना हम कर डाले।
मैं हारकर भी तुमको बस पा जाऊं।
तुम जीतकर भी मुझ को हार डालें।
0 Comments