Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुझे अब खुद पर भरोसा नहीं

तू है तो मुझे डर नहीं 

 यहां जाने से पहले सोच लेना।

मुझे भी अपने साथ ले लेना।

मैंने पकड़ा नहीं हाथ तेरा क्यूंकि।

मुझे अब खुद पर भरोसा नहीं है।

तुम पर मैंने भरोसा किया है।

अपना हाथ तेरे हाथों में दिया है।

तुम छोड़ोगे ना साथ हमारा।

दिल ने मेरा विश्वास दिया है।

तू है तो फिर हमें डर नहीं है।

कांटों पर भी हमें चलना पड़ा गर।

तेरे साथ हंस कर हम चलते रहेंगे।

नगीना शर्मा 🌴

Post a Comment

0 Comments