![]() |
| अपने बर्बादी के सारे आसार लौटा दो हो सके फिर से मुझे वो गीत सुना दो |
अब जा रही हूं तुम्हें छोड़कर
हो सके तो सब कुछ लौटा दो।
चली जाऊंगी तुम्हें छोड़कर।
जो रखना चाहो उसे रख लो,
या फिर सब मुझे लौटा दो।
जो विश्वास भरा दिल था मेरा।
हो सके वही विश्वास लौटा दो।
सारे झूठ चाहे तुम रख लो।
बस मेरा सच मुझे लौटा दो।
ज्यादा नहीं बस थोड़े दिन थे।
मेरी जिंदगी के सुनहरे पल थे।
मुझे उन लम्हों से प्यार हुआ है।
हो सके तो वह पल लौटा दो।
वैसे भी वो तेरे पास बेकार पड़े हैं।
टूटे-फूटे कप प्याले मुझे लौटा दो।
वो तेरे अमीरी को बरबाद ना करें।
मेरे गरीब खाने में उसे पहुंचा दो।
कुछ जले कागज़ के टुकड़े होंगे।
फेंकों नहीं मेरा यादगार बना दो।
फर्श पर सूखे आंसू की लकीरों से।
हो सके मेरी कोई तस्वीर बना दो।
कुछ कहा था तुमने जो कान में मेरे।
भूल रही हूं-- कृपया फिर से दुहरा दो।
टूटे दिल पर मेरे तुम तुरपन लगा दो।
हो सके तो मुझे कोई गीत सुना दो।
तुमको कहीं बरबाद ना कर दे।
अपने बरबादी के सब आसार लौटा दो।
हो सके तो पुराने दिन वो रात लौटा दो।
अपनी बरबादी के सारे सामान लौटा दो।

0 Comments