Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हाईड्रेनजिया / Hydrangea

 हाईड्रेनजिया एक बहुत ही सुन्दर फूलों वाला पौधा है। इससे बगीचे की सुन्दरता बढ़ती जाती है। यह महंगा मिलता है। आज हम इस पर चर्चा करते हैं।
(१) रंग -- यह बल्लू, गुलाबी सफेद की रगों में मिलता है। मिट्टी की pH 5-5 तब इसका रंग बल्लू होगा, 5-5 से अधिक होने पर फूल गुलाबी आंखें। सफेद फूल पर कोई फर्क नहीं होता
(२)    मिट्टी -- हर पत्रकार की मिट्टी में आसानी से हो जाता है। मिलें में लगानी होगी तब मिट्टी में रेत मिला लें ताकि जल रुका नहीं रहे।
(३) धूप -- धूप चाहिए लेकिन छायेवाली धूप देंअन्यथा इसके रंग खड़ाब हो जायेगें।
(४) पानी -- पानी इसे बहुत पसन्द है, मिट्टी हमेशा नमः रहे। लेकिन पानी रुकनी नहीं चाहिए। हार्वर्ड वाटर इसके रंग पर असर कर सकता है। हो सके तो वर्षा का पानी दें।
 (५) खाद -- खाद की कोई खान आवश्यकता इसे नहीं है,फिर भी स्प्रिगं में दें सकते हैं। गोबर की खाद थोड़ी सी दें । यदि अधिक खाद दी जाए तो इज्ञसके पत्ते बड़े हो जाते हैं और फूल नहीं आते हैं।
(६) कैसे लगाए-- हाईड्रेनजिया को बीज और कटिंग से लगा सकते हैं। यह कटिंग से आसानी से लग जाता है।
(७)  मलचिंग--इसे ठंड पसंद नहीं इसकी मल्चिंग कर दें।
(८) पौधा जब दो साल का हो जाए तब आप इसका रंग बदल सकते हैं। बल्लू के लिए सल्फर या पीटमास का उपयोग करें, गुलाबी के लिए लाइम स्टोन मिलाए।
(९) काट-छाट-- फूल आने से पहले या फिर सप्रिगं में करें। 

Post a Comment

0 Comments