Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Insan kaise ho tere sanskar bata denge

 परिवार कैसा तेरे संस्कार ही बता देंगे।

बात करने के अंदाज़ सब राज बता देंगे।


ज्ञानी हो बताने की जरूरत क्या है ??

तर्क वितर्क ही तेरे अधूरे ज्ञान बता देंगे।


नजदीक आने की जरूरत क्या है?

स्पर्श बगैर भी नज़रें तेरी नियत बता देंगे।


सर्टिफिकेट तो बस पढ़ाई की रसीदें है।

ज्ञानी कितने हो इसे सरेआम बता देंगे।


वाणी में मधुरता घोल लो फिर भी।

इंसान कैसे हो तेरी ज़ुबान बता देंगे।

Insan kaise ho tere sanskar bata denge

Maut aakar sab hisab bata denge 

कर्म अच्छे है या बुरे सोचना कैसा ?

मौत आकर तुझे सब हिसाब बता देंगे।

Post a Comment

0 Comments