Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मच्छर मेरे दोस्त -- भाग१

आप के मानव के जीवन में जो स्थान है, सर्व विदित है। आपको मनुष्य ही नहीं जानवरों से भी अटूट प्रेम है। एक मैं ही नहीं सारा संसार आपसे नफरत करता है।एक आप हैं जिसने सबको नफ़रत की जगह मुहब्बत थी हैं। लोग कहते हैं आप बिमारियों का घर हो। कितनी जानें आपके कारण मौत का ग्रास बन जाते। आप पूछते क्यो नहीं, जो आपस में लड़ाने में मर जाते, सड़क हादसे में या चीड़ हरण कर मार दिए जाते उनका करता?
दोस्त आपका विनाश करने पर सारी दुनिया पड़ी है। कितने सीट, मच्छड़ भगाओ अगरबत्ती निर्माण कर डाली लोगों ने, पर कोई बात तो है आपमें जो हस्ती मिटती नहीं आपकी।
आज मैं आपसे सबकी तरफ से मुआफी मांगती हू। दो बूंद खून के लिए आपको अपनी जान गंवानी पड़ती है, जो सड़कों पर यू ही बहा दिए जाते हैं।आप जानते नहीं तो बता दूं आज ख़ून पानी से सस्ता है। आप जाने पानी पीते या नहीं पीते। मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं मैंने आपको खून पीते देखा है, पानी पीते नहीं देखा। मच्छर जी आपको तो ब्रान्डेड कम्पनी के पानी का दाम भी नहीं पता होगा। क्या कहा सब पानी खरीदकर पीते हैं ? नहीं यार ऐसी बात नहीं, जिन्हें रोटी के उपर सब्जी नसीब नहीं, वह तो आपके निवास स्थान यानि नहर नाले के पानी से ही काम चला लेते।
मच्छर सर जी आपसे मेरी एक शिकायत है,आप गरीबों पर तो रहम करो यार। बदन में हड्डी बचे हैं क्या बोनमैरो भी चूस लोगे। .....

Post a Comment

0 Comments