Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

देह आत्मा में में भेद जानती हो । तुम लौटकर आ ना पाओगे

 

जिसे झूठ से घृणा हो 

ऐसी महिला से शादी मत करना जो पढ़ती हो। 

ऐसी महिला से प्यार मत करना जो शिक्षित हो।


ऐसी महिला से बचकर रहना जो लिखती हो। 

भावुक हो और कविता कहानियां लिखती हो।


ऐसी महिला जो देह और आत्मा में भेद करना जानती हो।


जो अपनी देह को आत्मा में और आत्मा को देह में बदलना जानती हो।


प्यार का प मुहब्बत में ब और इश्क में श हमेशा अधूरा रहता जानती हो।



ऐसी महिला को जीवनसंगिनी मत बनाना जिसे झूठ से घृणा हो।


ऐसी महिला जो अस्पष्ट, निर्भीक, स्वाभिमानी और विद्रोही हो।


ऐसी महिला जो उड़ना जानती हो, जिसे अपने आप पर यकीन हो। 


अगर भूल से ऐसी महिला से मुहब्बत कर बैठे हो तब ?


ऐसी महिला मुहब्बत करें या ना करे उसे भूला ना सकोगे।


चाहे वह सुंदर खूबसूरत ना भी हो पर भावुक ही मिलेगी।


ऐसी महिला से चाहकर भी, तुम कभी लौटकर वापस आ नहीं पाओगे।


सौभाग्यवश लौट भी आए, खुद में उसके मौजूदगी के संकेत पाओगे।

Post a Comment

0 Comments