Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चेहरा तुम सा किरदार कोई और था

 


Tum nahi the koi aur tha

मैं आ गई बता दूं तो चलूं


तुम ना आ सके ना हमें बुला सके।

दिल की हालत ना हम सुना सके।


तुमको याद ना हमारी आई तो क्या?

हम चाहकर भी ना तुमको भूला सके।


तुम याद कर लिया करो यार गाहे-बगाहे।

मुझे खुद के होने का एहसास तो बना रहे।


तेरे यादों को अपने दिल दफ़नाता गया।

दिल को मैं अपने कब्रगाह बनाता गया।


लगता है वो तुम नहीं थे कोई और था।

तेरे चेहरे सा था, किरदार कोई और था।


2)


जो कुछ पीछे छोड़ आया था याद कर लूं तो चलूं।

बहुत अंधेरा है, रूको एक दीप जला लूं तो चलूं।


दर्दे दिल की हर बात उसे सुना लूं तो चलूं।

एकबार उसके गले लगकर रो लूं तो चलूं।


मिला ना कोई उस जैसा उसे बता दूं तो चलूं।

दिल की ख्वाहिश उसकी पूरी कर दूं तो चलूं।


अपनी चाहत बता दिया था उसने।

उसे अपनी मजबूरी बता दूं तो चलूं।


उसे लगें ना कहीं मैंने उसका नाम लेकर पुकारा है।

नाम लेकर पुकारनेवाला कोई और है बता दूं तो चलूं।


कह कर गया है वह ना आएगा लौटकर कभी।

एकबार उसे लौटने की क़सम दे आऊं तो चलूं।


चाहकर भी उसे भूला नहीं सकती।

उसे इतनी सी बात बता लूं तो चलूं।


उसे लगें ना कहीं मैंने उसका नाम लेकर पुकारा है।

नाम लेकर पुकारनेवाला कोई और है बता दूं तो चलूं।


इंतजार करनेवाले को,मैं आ गई बता दूं तो चलूं।

Post a Comment

0 Comments