Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रिश्ते 404 Not Found एरर

 



📱
डिजिटल डिस्कनेक्ट  


ऑनलाइन स्टेटस देखा,  

पर कोई “टाइपिंग…” नहीं।  

था मेरा मैसेज बॉक्स खाली का खाली,  

दिल ने खुद को “log out” कर लिया।

मन वहीं का वहीं अटका हुआ रह गया।


📵  

कॉल वेटिंग अब मीम बन गई है,  

रिश्ता—एक “404 Not Found” 

जाना- पहचाना एरर सा लगता है।


🙂  

तेरा नाम कभी “smile emoji” हुआ करता था,  

वही इमोजी “seen” का ताना मारते दिखता हैं।


🔕  

नोटिफिकेशन की बत्तमीज़ी जरा देखो,  

“mute” कर दिया मेरी पुरानी यादों को।


📂  

पुरानी चैट्स—एक टाइमलाइन की तरह,  

मैं खुद एक “archived memory” बन गई हूं।


🖼️  

तेरी DP कुछ फ़िल्टर में खो गई है,  

“original” नहीं, एक “edited reality” लगती है।


🔔  

गुड मॉर्निंग, मिस यू—अब “auto-forwarded” लगते हैं,  

तेरे मैसेज—एक “mass broadcast” की तरह चुभते हैं।


🗑️  

“Delete Chat” दबाते हुए मेरे आंसू निकल पड़े।

पर अब भी मन “cache” में तेरा नाम रखे बैठा है।

Post a Comment

0 Comments